मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज या कल अयोध्या जा सकते हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करके कमलनाथ कोई संदेश देना चाहते हैं.
भोपाल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि कमलनाथ ने एमपी कांग्रेस चीफ से बात करते हुए पार्टी छोड़ने की खबरों को अफवाह बता दिया. इस बीच खबर है कि कमलनाथ आज या कल राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं.
कमलनाथ अपने परिवार समेत अयोध्या जा सकते हैं. बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करके कमलनाथ कोई संदेश देना चाहते हैं. इसी साल फरवरी में कमलनाथ और नकुलनाथ ने 4 करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रकों का पूजन कर अयोध्या रवाना किया था.
जीतू पटवारी ने अटकलों को किया खारिज
इससे पहले पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ‘मीडिया की उपज’ बता दिया था. “कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं, जब 1980 में कमलनाथ जी ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिराजी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था. क्या कोई इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं।”