Home » ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा जम्मू-कश्मीर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी 32,000 करोड़ की सौगात

‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा जम्मू-कश्मीर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी 32,000 करोड़ की सौगात

  • परिवारवाद के चंगुल से आजाद हुआ जम्मू कश्मीर- पीएम मोदी
  • एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, अब स्कूल सजाए जाते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 32,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए जम्मू के दौरे पर हैं। उनके आगमन पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया। वह जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नए सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही जम्मू हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन किया।

परिवारवाद के चंगुल से आजाद हुआ जम्मू कश्मीर- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने डोगरी भाषा की कवित्री पदमा सचदेव का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि ‘मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे।’ पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ उनका चालीस साल से नाता रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने आगे कहा जम्मू कश्मीर परिवारवाद का शिकार हुआ। अब प्रदेश परिवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है।

जम्मू कश्मीर से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा

पीएम मोदी ने आगे कहा- “मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं… जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगार-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर बैलास्ट लेस ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है जो यात्रियों को बेहतर सवारी अनुभव प्रदान करता है।

इसके अलावा, भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी-सुम्बर के बीच इसी हिस्से में स्थित है। रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेंगी और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे; श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो; NH-01 के 161 किमी लंबे श्रीनगर-बारामूला-उरी खंड के उन्नयन के लिए पांच पैकेज; और NH-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का निर्माण।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd