Home » जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम फिलिंग के दौरान भयंकर विस्फोट: 2 की मौत, कई घायल

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम फिलिंग के दौरान भयंकर विस्फोट: 2 की मौत, कई घायल

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट: 2 कर्मचारियों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

मुख्य समाचार:

जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट

दो कर्मचारियों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; बम फिलिंग के दौरान हुआ हादसा

जबलपु​र। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में मंगलवार सुबह भीषण ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ब्लास्ट फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ। ब्लास्ट के बाद एक कर्मचारी लापता था, जिसका शव मिल गया है। वहीं, एक अन्य कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ओएफके जीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, अधिकारी अभी मीडिया से कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान हाइड्रॉलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद घायल कर्मचारियों को ओएफके अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन को निजी अस्पताल रेफर किया गया। ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

रहवासी बोले- ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो

ब्लास्ट के बाद ओएफके से लगे करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे कि भूकंप आ गया हो। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी ब्लास्ट की आवाज सुनी। मानेगांव में रहने वाले मनोज थरेजा ने बताया कि पहले ऐसा लगा कि जोरदार भूकंप आ गया हो, इसके बाद पता चला कि फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है।

विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट किस वजह से हुआ।

इस घटना ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अब एक बार फिर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग उठ रही है।

**Tags:** Jabalpur Ordnance Factory BlastBomb Filling ExplosionFactory SafetyIndustrial AccidentJabalpur Blast Newsjabalpur newsLatest Industrial AccidentsOrdnance Factory ExplosionWorkers Injured

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd