भारतीय रेलवे अगले साल देशवासियों को 500 वंदे भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात दे जा रहा है। जम्मू कश्मीर से लेकर भारत के कई राज्यों शुरू करने की योजना बना रहा है। नए कोचों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने बताया कि ICF अगले साल 500-550 वंदे भारत ट्रेनों का लक्ष्य बना रहा है, जो इस साल के लिए 75 है।
इसके अलावा 1,700 लिंके हॉफमैन बुश (LHB) कोच और 700 वंदे भारत कोच बनाने का लक्ष्य है।रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे दुर्घटनाओं के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की चोट को कम करने की दिशा में भी काम कर रहा है। रेलवे की योजना कोच में ‘एंटी इंजरी फिटिंग’ लगाने की है ताकि अचानक ब्रेक लगने या अप्रत्याशित घटनाओं पर कोच के अंदर चोट कम लग सके।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी धातु के हैंगर और सामान रैक जैसी फिटिंग से यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हो ती है, जिस पर ध्यान देने को कहा गया है।
भारतीय रेलवे की ICF डिजाइन कोच को LHB कोच से बदलने की योजना है, जिससे पटरी से उतरने की स्थिति में एंटी-क्लाइंबिंग उपायों से कोच के ढेर न लगे। यह जर्मन डिजाइन के कोच हैं। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय हाल ही में हुई बड़ी रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया है, जिसमें जान और माल की काफी हानि हुई थी। रेलवे का उद्देश्य दुर्घटनाओं में हानि को कम करना है।