- मैं आपके बेटे के भविष्य के लिए गाली खा रहा हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल और पार्टी के कैराना प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, प्रदेश महासचिव और सदस्य प्रदीप चौधरी के समर्थन में दिल्ली रोड स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के पास पुराने राधा स्वामी सत्संग भवन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा-ये माँ शक्ति की आराधना का स्थान है। हम वो देश हैं जो शक्ति की पूजा को कभी नजरअंदाज नहीं करते। हालांकि, यह देश का दुर्भाग्य है कि INDI गठबंधन के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा०, आज शुभ अवसर है, आज बीजेपी का स्थापना दिवस है। बीजेपी ने लोगों का विश्वास जीता है, लोगों का दिल जीता है। इसके पीछे क्या कारण है? सबसे बड़ा कारण ये है कि बीजेपी ‘राजनीति’ नहीं ‘राष्ट्रनीति’ पर काम करती है।” उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करती है। हमारी सोच है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति और हर व्यक्ति तक पहुंचें।”
पीएम मोदी के संबोधन से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी है. मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें।
मैं आपके बेटे के भविष्य के लिए गाली खा रहा हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती है। आपने मेरा काम देखा है। हर पल देश के नाम। मैं आपको कहता हूं कि 24X7 और 2047 तक मोदी का हर पल आपके नाम, देश के नाम। इसलिए मोदी कहता है कि आपका सपना मोदी का संकल्प है। मैं करप्शन पर प्रहार कर रहा हूं, तो यह आपके बेहतर भविष्य के लिए है। भ्रष्टाचारी गरीब के सपनों को लूटते हैं। अधिकारों को रोकते हैं। आपका बेटा नौकरी के लिए योग्य है, उसकी जगह किसी और को नौकरी दे दी जाए, तो आपका क्या होगा? मैं आपके बेटे के भविष्य के लिए गाली खा रहा हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्रनिर्माण का विजन। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है।