शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने इस साल भी समग्र श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईएससी बैंगलोर ने दूसरा और आईआईटी दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया। समग्र श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों में सात आईआईटी, एम्स व जेएनयू शामिल हैं। प्रबंधन शिक्षा की श्रेष्ठ संस्थाओं की श्रेणी में इंदौर आईआईटी ने आठवां स्थान पाया है।
भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर एक बार फिर विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल किया है, और जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस साल जादवपुर यूनिवर्सिटी ने भी चौथा स्थान बरकरार रखा है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन-मणिपाल ने क्रमश: पांचवां और छठा रैंक हासिल कर एक पायदान ऊपर छलांग लगाई है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने इंजीनियरिंग श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने चिकित्सा श्रेणी में एक बार फिर शीर्ष क्रम हासिल किया है। इस साल फिर से आईआईएम अहमदाबाद ने प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान आईआईएम बैंगलोर द्वारा फिर से हासिल किया गया है। सवीथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई रैंकिंग के अनुसार भारत का शीर्ष डेंटल कॉलेज है। वहीं भारत में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाला कॉलेज मिरांडा हाउस, दिल्ली है। इसके बाद हिंदू कॉलेज, दिल्ली और प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई है। साल 2022 में भी मिरांडा हाउस ने कॉलेजों में टॉप रैंक हासिल की थी।