- रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि सभी श्रद्धालु और पायलट घटना में सुरक्षित बच गए।
केदारनाथ । तमिलनाडु के छह श्रद्धालुओं समेत सात व्यक्ति उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्हें लेकर केदारनाथ जा रहे निजी कंपनी के एक हेलीकॉप्टर को किसी तकनीकी खामी की वजह से केदारनाथ हेलीपैड से कुछ मीटर पहले ही आपात स्थिति में उतरना पड़ा। घटना के सामने आए वीडियो में हेलीकॉप्टर हेलीपैड के चारों ओर चक्कर लगाता दिख रहा है और उसके बाद वह उस क्षेत्र से कुछ मीटर दूर उतरता दिखाई दे रहा है। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि सभी श्रद्धालु और पायलट घटना में सुरक्षित बच गए।
उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे हुई जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड के उपर पहुंच गया था और बस उतरने ही वाला था। हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी।
घटना की प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए गहरवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पीछे वाले मोटर में कोई तकनीकी खामी आ गयी थी जिसके कारण पायलट को आपात स्थिति में इसे उतारना पड़ा। उन्होंने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के बाद लौट चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।