इजरायल और हमास के बीच बीतें 26 दिनों से संघर्ष जारी है। इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने उत्तरी गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप को दूसरी बार निशाना बनाया। इससे पहले भी मंगलवार को शरणार्थी शिविर पर हमला किया था।
मंगलवार को हुए इस हमले की जिम्मेदारी इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया। बियारी 7 अक्टूबर को आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक था। हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 लड़ाकों को मार गिराया। वहीं, हमास के कंट्रोल वाली गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि इजराइली हमलों में दर्जनों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल हुए।