जयश्री गायत्री फूड के सीईओ और जीएम के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज
भोपाल। अरेरा कॉलोनी स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी के सीईओ और जनरल मैनेजर ने दुबई और कुंबैत की दो कंपनियों के मालिकों के साथ मिलकर अपनी कंपनी को 15 करोड़ का चूना लगा दिया। आरोपियों ने कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर कारोबारियों से मिलकर उन्हें हर प्रोडक्टर पर फ्री प्रोडक्ट देकर लाभ पहुंचाया। शक होने पर जब कंपनी का रिकार्ड चेक किया गया तो धोखाधड़ी और गबन का खुलासा हुआ। हबीबगंज थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एएसआई मनोज यादव ने बताया कि दुर्गेश बिहार कॉलोनी जेके रोड निवासी प्रदीप कुमार राठौर पुत्र मदनलाल (47) ई-4/108 अरेरा कॉलोनी वंदेमातरम चौराहा स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में फायनेंस मैनेजर हैं। उक्त कंपनी के डॉयरेक्टर शाहपुरा में रहने वाले किशन मोदी हैं। कंपनी अपने किसी भी कस्टमर को कंपनी के अधिकृत ई-मेल पर ऑडर मिलने के बाद ही नियमानुसार प्रोडक्टों की सप्लाई करती है।
लेकिन जून 2020 से उनकी कंपनी के सीईओ सुनील त्रिपाठी और जनरल मैनेजर बामिक सिद्दीकी ने इंदौर के हितेश पंजाबी और इलाहबाद के रहने वाले बलजीत शर्मा की दुबई व कुबैत में स्थित कंपनियों को जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी से मई 2023 के बीच अलग-अलग समय में 15 करोड़ के प्रोडक्ट सप्लाई कर दिए। आरोपियों ने कंपनी के अधिकृत ई-मेल पर बिना ऑडर के दोनों कंपनियों को बिना किसी ऑफर के हर प्रोडक्ट पर ऑफर देकर माल सप्लाई किया।
ऐसा कर आरोपी सीईओ और जनरल मैनेजर ने दुबई और कुबेत की कंपनियों को लाभ पहुंचाया और करीब 15 करोड़ की धोखाधड़ी कर गबन किया।
Fraud of 15 crores by supplying goods to Dubai and Kuwait companies.