नई दिल्ली। कांग्रेस अपनी पहली सूची पितृ पक्ष के बाद जारी करेगी। कांग्रेस चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 130 से लेकर 140 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर अंतिम रूप देने के कवायद की। हालांकि इसमें सहमति नहीं बन पाई। उम्मीदवारों के नाम के चयन में कांग्रेस और मंथन करेगी।
सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ के अलावा कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर समेत कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। तकरीबन साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर कोई अंतिम फैसला नही हुआ।
बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने बताया कि बैठक में कई नामों पर चर्चा की गई है। लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। अगले 6-7 दिनों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। एक बार फिर से इस पर विचार किया जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि टिकटों के चयन में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की पसंद को ज्यादा तवज्जो मिली है।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने जिन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारा है, वहां पर मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार देने पर सहमति बनी है। बैठक में तय हुआ कि इन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा में जल्दबाजी नही की जाएगी। वहां के स्थानीय समीकरण और बदले सियासी गणित का आंकलन करने के बाद ही पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।