- कुलगाम में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाव में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच चल रही मुठभेड़ आज समाप्त हो गई। बुधवार को सुरक्षाबलों ने नागरिकों की हत्या के कई मामलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा शाखा टीआरएफ के एक शीर्ष ‘कमांडर’ को भी मार गिराया। पिछले मंगलवार को भी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। कुल मिलाकर इस अभियान में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। अब भारतीय सेना ने इस बाबत अभियान की समाप्ति को लेकर जानकारी दी है।
चालीस घंटे चला अभियान
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने इंटरनेट मीडिया के एक्स पर पोस्ट किया। कुलगाम के सामान्य क्षेत्र रेडवानी पाईन में 6 व 7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ एक ज्वाइंट ऑपरेशन लगभग 40 घंटे की निरंतर निगरानी के बाद समाप्त हो गया है। इसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। चिनार कोर कश्मीर में शांति और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है
पूरा हुआ ऑपरेशन रेडवानी पाईन
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने 40 घंटे की निगरानी के बाद तीन आतंकवादियों को ढेर करते हुए ‘ऑपरेशन रेडवानी पाईन’ पूरा कर लिया है। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर एक पोस्ट में ये बात कही गई।
सेना के काफिले पर किया था हमला
गौरतलब है कि 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक काफिले को निशाना बनाने के बाद भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। जिस इलाके में हमला हुआ वह सीमावर्ती जिले सुरनकोट के सनाई टॉप और मेंढर के गुरसाई इलाके के बीच है।
पुंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की जान चली गई। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उधमपुर से विशेष विमान से नागपुर लाया गया, जहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा लाया गया, जहां राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पहाड़े के सम्मान में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।