Home » आर्थिक तंगी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

आर्थिक तंगी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

  • फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को सुसाइड कर लिया।
  • निधन की खबर से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा।
  • नितिन देसाई ने संजय लीला भंसाली आशुतोष ग्वारिकर सहित कई डायरेक्टर्स की फिल्मों के लिए काम किया है।
    नई दिल्ली ।
    बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किये हैं। खालापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
    महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने बताया आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे नितिन
    रायगढ़ के एसपी के अलावा महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा, “रुपयों की वजह से वह आर्थिक विवंचना में थे। एक-डेढ़ महीने पहले जब उनसे मेरी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने बताया था। सुबह 4 बजे के करीब ये घटना हुई, वहां के प्रमुख कार्यकता ने मुझे तकरीबन 8 से साढ़े आठ बजे फोन पर जानकारी दी। नितिन देसाई जी ने वहीं के लोकल लोगों को काम दिया था। तभी हमें पता चला कि वह आर्थिक विवंचना में थे। इसके अलावा का आत्महत्या का कोई और कारण अभी दिख नहीं रहा है”।
    बड़े-बड़े निर्देशकों की फिल्मों में डिजाइन किये सेट
    आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने इंडस्ट्री में काफी काम किया। संजय लीला भंसाली की ‘हम दिल दे चुके सनम से लेकर देवदास जैसी फिल्मों के सेट उन्होंने डिजाइन किये थे। इसके अलावा निर्देशक आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ और सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का सेट भी उन्होंने ही डिजाइन किया था। नितिन देसाई को चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd