Home » प्रदेश में 220 के करीब पहुंचे कोरोना मरीज, भोपाल में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

प्रदेश में 220 के करीब पहुंचे कोरोना मरीज, भोपाल में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 29 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक 13 संक्रमित भोपाल में मिले हैं। प्रदेश के दर्जन भर जिलों में संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 184 हो गई है। अस्पताल में भर्ती मरीज भी दो से बढ़कर पांच हो गए हैं। पिछले छह दिनों से प्रतिदिन 25 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

उधर, कोरोना से बचाव का टीका प्रदेश में नौ फरवरी के बाद से उपलब्ध नहीं है। देशभर में बढ़ते संक्रमण को लेकर तैयारियों के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वर्चुअल बैठक की। इसमें ज्यादातर राज्यों ने कोरोनारोधी टीके की मांग की, लेकिन मध्य प्रदेश ने जरूरत नहीं बताई।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि प्रदेश में 98 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। टीका लगवाने के लिए लोग भी आगे नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में है। 10 व 11 अप्रैल को प्रदेश की सभी संस्थाओं में उपलब्ध संसाधनों और तैयारियों का आकलन करने के लिए माकड्रिल की जाएगी।

तीन प्रतिशत है संक्रमण दर

प्रदेश में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो जांच कराने वालों में से तीन से छह प्रतिशत तक संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार की संक्रमण दर भी साढ़े तीन प्रतिशत रही। हर दिन आठ सौ से ज्यादा लोग जांच करा रहे हैं। सप्ताह में दो दिन यह आंकड़ा 2200 तक पहुंचा।

Corona patients reached close to 220 in the state, infection increasing continuously in Bhopal.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd