भोपाल। गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। सोमवार को ग्वालियर स्थित अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सिंधिया कल शाम को शिवपुरी पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का लोकसभा का नामांकन पत्र जमा कराने के लिए शिवपुरी पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब पौने दो बजे रैली के रूप में शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके पश्चात सभी नेतागण शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा करीब तीन बजे शुरू होगी। जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां दोनों नेता अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री के साथ छिंदवाड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे। गुना लोकसभा उनका परंपरागत लोकसभा क्षेत्र है। लेकिन वर्ष 2019 में भाजपा ने यहां से सिंधिया के करीबी केपी यादव को भाजपा में शामिल कराकर उन्हें टिकट दे दिया था। केपी यादव ने सिंधिया को यहां चुनाव हरा दिया था। इसके बाद सिंधिया 2020 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और राज्यसभा में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री बने थे।
इसलिए श्री सिंधिया इस बार लोकसभा के चुनाव में लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। हालांकि भाजपा ने सांसद केपी यादव का टिकट काट दिया है, लेकिन वे भी श्री सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं।