सीएम शिवराज सिंह ने शिक्षकों को झुककर किया प्रणाम, मुख्यमंत्री ने 5580 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति-पत्र
भेल के सीएम राइज विद्यालय में चल रहा शिक्षकों के प्रशिक्षण सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम
भोपाल। राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसे गत दिनों 81 करोड़ की लागत से सीएम राइज विद्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि-पूजन किया है, उसमें आज नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज सुबह 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम राइज विद्यालय पहुंचे और हाल ही में चयनित पांच हजार पांच सौ 80 शिक्षकों को नियुक्ति बधाई-पत्र सौंपा है। इसके साथ ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण किया जा रहा है। शिक्षकों को कैसे पढ़ाना है। नई शिक्षा नीति से लेकर अन्य तकनीकी और अन्य पहलुओं पर विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने शिक्षकों को झुककर प्रणाम किया और उन्हें उन्मुखीकरण प्रशिक्षण भी दिया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा और इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध रहेगी। आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं, गुरुओं का सम्मान बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा में अपने स्कूल के समय में शिक्षकों के पैर छू कर प्रणाम करता था और आज आपको प्रणाम कर रहा हूं।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि इनको बुला कर क्या करोगे, इनके लिए पंडाल क्यों लगाया। मैंने शिक्षकों को प्रणाम करने बुलाया है उनसे बात करने बुलाया है जो भारत का भविष्य गढ़ेंगे।
शिक्षक नौकर नहीं निर्माता है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक नौकर नहीं निर्माता है। स्कूली शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, मैं जैत और भोपाल के सरकारी स्कूलों में पढ़ा हूं। मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं धीरे-धीरे पढ़ता था.।मेरे गुरु ने मुझे ठीक उच्चारण करना और पढऩा सिखाया। मैं जो भी हूं अपने गुरु रतन चंद जैन के कारण ही बन पाया हूं। साथ ही शिक्षकों को सलाह देते हुए सीएम ने कहा कि 10 से 5 की नौकरी समझकर काम ना करें भारत का भाग्य गढऩे का सौभाग्य मिला है इस भावना से काम करें। इससे बड़ा कोई और काम नहीं है, कभी मौका मिला तो में भी पढ़ाने आऊंगा।
मुख्यमंत्री चौहान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण एवं प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में नवनियुक्त शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण कायक्रम में संबोधित कर अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी किया है। कार्यक्रम में मंत्री जनजातीय कार्य विभाग मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार उपस्थित हैं।
49048 शिक्षकों को मिल चुके हैं नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले तीन साल में 49 हजार 048 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। जबकि अभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की आगे भी प्रक्रिया जारी है। खास बात यह है कि प्रदेश में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा और कर चुके हैं। यह पांच हजार से ज्यादा चयनित शिक्षक लंबे समय से नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा होने जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी शिक्षकों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे।
Chief Minister Shivraj Singh said to the teachers – you have to prepare the future of the country.