ग्वालियर में कानून-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, सीएस-डीजीपी ऑनलाइन होंगे शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संभागों के दौरे कर वहां विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में संभागों के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल हो रहे हैं। आज दोपहर करीब एक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर पहुंच रहे हैं। ग्वालियर पहुंचकर वे कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ग्वालियर मेले का शुभारंभ भी करेंगे। कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भोपाल से वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर क्षेत्र में एक गौशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब एक बजे ग्वालियर पहुंच हैं। यहां से वे सड़क मार्ग से गोला का मंदिर चौराहा से जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद लाल टिपारा गोशाला के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मेला परिसर पहुंचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन करेंगे। शाम को चंद्रवदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दूसरी बैठक विकास कार्यों की होगी। ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
गोला का मंदिर चौराहा से शुरू होगी जन आभार यात्रा
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जब मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए तो जल्दबाजी में चले गए थे। इसलिए अब गुरुवार को उनके आगमन पर मेला शुभारंभ के बाद जनआभार यात्रा भी रखी गई है। संगठन के ग्वालियर पदाधिकारियों ने इसको लेकर मांग भी भेजी थी जिसके बाद यह यात्रा प्रस्तावित की गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित मंत्री, सांसदगण व विधायक मिलाकर 16 माननीय रहेंगे।
सबसे पहले सीएम एयरपोर्ट से गोला का मंदिर पहुंचेंगे जहां से जन आभार यात्रा शुरू होगी जोकि काल्पी ब्रिज तक होगी। यहां भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग सीएम का स्वागत करेंगे। शाम को नीडम रोड स्थित राजस्व भवन में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की दो समीक्षा बैठक लेंगे।
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मप्र नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद भिंड संध्या राय, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, महापौर ग्वालियर शोभा सिकरवार, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, विधायक चंदेरी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक मुंगावली बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, विधायक शिवपुरी देवेंद्र कुुमार जैन, विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव समारोह में शामिल रहेंगे।