ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने ग्वालियर के व्यापार मेला पहुंचकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें। सीएम मोहन ने इस अवसर पर ग्वालियर मेले को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा ग्वालियर व्यापार मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा, इसके लिए वह प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन ने ग्वालियर के इस 125 वर्ष पुराने मेले में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले का ऐतिहासिक इतिहास रहा है। मेला संस्कृति के माध्यम से व्यक्ति और व्यवस्था की विशेषताएं और अच्छाइयां सामने आती हैं। निश्चित ही यह मेला निरंतर उन्नति करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
डॉ यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्यापार मेलों को प्रोत्साहित करने में रूचि ली है। इस नाते कुछ उत्पादों में विक्रय कर में 50 प्रतिशत की छूट की पहल आवश्यक और प्रासंगिक भी है। उन्होंने आगे कहा व्यवस्थाओं का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। इस संकल्प के साथ विकास के प्रयास किए जाएंगे।प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप निर्धन वर्ग, युवाओं और महिलाओं की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास होंगे।