शुरू में आठ सीटर वाले दो इंजन वाले एयरक्राफ्ट चलाए जा रहे
भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पीपीपी मोर्ड में चलाई जा रही धार्मिक पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का आज दोपहर भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। भोपाल एयरपोर्ट पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, यहां मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हैं।
शुरुआत में धार्मिक पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा में आज मंत्रियों का एक समूह उज्जैन और आंकारेश्वर के लिए रवाना हो रहा है, वहीं दूसरा समूह ग्वालियर और जबलपुर जा रहा है। जबलपुर और ग्वालियर जाने वाला समूह विमान से और उज्जैन तथा आंकारेश्वर जाने वाला मंत्रियों का समूह हेलीकॉप्टर से जा रहा है।
शुरूआत में कुछ ही धार्मिक स्थलों के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है, इसके बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग के आधार पर सेवा का विस्तार किया जाएगा।
वर्तमान में आपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया गया है।