भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतिम चरण 13 मई को मालवा-निमाड़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव संपन्न होने जा रहा है। अभी उक्त सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। आज शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा और मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन जमा कराने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब 5 बजे उज्जैन में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा में आयोजित नामांकन रैली व जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
राजनीति में सबके लिए अवसर की बात लोकतंत्र में कही गयी है। संविधान लागू करने के समय, लेकिन दुर्भाग्य कहे कि संविधान की बातों के आधार पर लोग बात कहते है कि हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन संविधान एक तरफ रख कर उन्होंने एक परिवार को लागू करने की पद्धति लगाई है। यह वास्तव में अगर मोदी जी और भाजपा नहीं हो तो आप कल्पना कर सकते है कि कौन से दौर में भारत पहुंच गया। कौनसी पार्टी छोड़ रहे हैं जिसके अंदर उनको अपने परिवार के भतीजे, भतीजी, बेटे अपने परिवार के अलावा कोई नहीं दिख रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस चुनाव के दौरान जिनकी जैसी जुबान है, वो वैसी बात करेंगे। उनकी जुबान पर हमें नहीं जाना। भाजपा में शामिल हो रहे नए सदस्यों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में हमने खुले मन से आपको जोड़ा है। जैसे दूध में शक्कर मिलती है, इस नाते से हमने आपका स्वागत किया है। हम एक जान होकर काम करेंगे। आपके मन में किसी प्रकार की बात आती है, तो आप सुझाव भी दे सकते हैं। समय-समय पर आप अपने जिले, विधानसभा, लोकसभा में अपनी भूमिका निभाएं।
पहले चरण का जो रिजल्ट आ रहा है, उसमें एक नया इतिहास बन रहा है। रिजल्ट तो वैसे 4 तारीख को आएगा, लेकिन सच्चे अर्थों में जो बूथ पर कार्यकर्ता काम करते हैं, वोट डालते समय मतदाताओं के भाव बता देते हैं कि वो किधर हैं। चारों तरफ से अनुकूल रुझान आ रहे हैं। प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। छिंदवाड़ा सहित हम प्रदेश की सभी 29 सीटें जितने की तरफ बढ़ रहे हैं। पहली बार बड़े महाराज अपने घर से निकलते नहीं थे, वो अपने मतदाताओं के बीच हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग दुनिया को छिंदवाड़ा मॉडल बताते थे, उनका मॉडल कितना खोखला है, सब ने देखा। मैं उम्मीद करता हूं, आपके साथ में ये विजय का क्रम जारी रहेगा।