देशभर में कल राखी का त्यौहार मनाया जाएगा जिसको लेकर हर तरफ ख़ास तैयारियां चल रहे है। लेकिन कल के दिन इस साल का सबसे चमकीला और बड़ा चाँद देखने को मिलेगा। इसे अंग्रेजी में ब्लू मून या नीला चाँद भी कहा जाता है। इस चाँद की चमक को आप 8:37 मिनट पर स्पष्ट रूप से देख पाएंगे।
जानें इसके पीछे का कारण
दरअसल, इसके पीछे का कारण यह है कि चंद्र हमसे लगभग 3 लाख 57 हजार 181 किमी दूर है लेकिन यह कल अपनी पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए निकट बिंदु पर होगा। यह माइक्रोमून की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखेगा। इस ब्लूमून का दूसरा प्रकार सीजनल ब्लूमून होता है। इस तरह के मून दो से तीन साल के अंतर पर एक ही महीने में नजर आते हैं। अब अगला ब्लू सुपरमून 31 मई 2026 को नजर आएगा।
जानें ब्लूमून नाम के पीछे की वजह
गौरतलब है यह सुपरब्लूमून नीला नहीं दिखेगा, बल्कि पूर्णिमा के चांद की तरह ही चमक रहा होगा। दरअसल, दुर्लभ वस्तुओं या घटनाओं के नाम के आगे ब्लू लगा दिया जाता है जिस वजह से इस चाँद को ब्लूमून कहा जाता है।