भोपाल। एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहने की बात कही जा रही है। जितने भी सर्वे आए अैं, उनमें आध सर्वे में भाजपा को स्पष्ट बहुमत तो आधे सर्वे में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। भाजपा को पूर्ण आशा है कि वह लगातार पांचवींबार मध्यप्रदेश में सरकार चलएगा। भाजपा पांच राज्यों के विधानसभा चुनव संपन्न नहीं हुए कि इसके पहले ही अगले वर्ष मई-जून में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा चुनाव में क्या कमी रह गई, क्या समस्याएं आई और किन क्षेत्रों में पार्टी को मशक्कत करनी पड़ी, इन सबको ध्यान में रखकर पार्टी आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में एग्जिट पोल आने के एक दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर में ग्वालियर पहुंच रहे हैं। वे दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। ग्वालियर रवाना होने से पहले जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की है। समीक्षा करने के बाद वे दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुके हैं। ग्वालियर में एयरपोर्ट पर उनकी अगुवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करने के लिए ग्वालियर पहुंच गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी कुछ देर में ग्वालियर पहुंच रहे हैं।
जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में पार्टी की विधानसभा चुनाव में परफार्मेंस और जातीय, क्षेत्रीय स्थिति की समीक्षा भी संभव है। श्री नड्डा शाम को दतिया जाएंगे और वहां माता पीतांबरा के दर्शन करने के साथ ही जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद देर शाम ग्वालियर पहुंचकर विश्राम करेंगे। नड्डा कल शनिवार को भी ग्वालियर के बड़े नेताओं के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।