केरल के एर्नाकुलम में रविवार 29 अक्टूबर को ईसाई सम्मेलन केंद्र में सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी डोमिनिक मार्टिन ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बम बनाने के लिए करीब 3,000 रुपये खर्च किए थे और इन्हें बनाने का तरीका इंटरनेट पर सीखा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मार्टिन विस्फोट को अंजाम देने के लिए 2 महीने पहले ही दुबई से केरल लौटा था। वह दुबई में फोरमैन था और उसे इलेक्ट्रिक सर्किट में विशेषज्ञता थी। जांच में पता चला कि उसने बमों को निम्न श्रेणी के विस्फोटकों से बनाया था, जिनका इस्तेमाल पटाखों के लिए करते हैं। उसने बम अपने घर में रखे थे। मार्टिन का परिवार 5 साल से अधिक समय से कोच्चि के पास किराए के मकान में रह रहा है।