- तीन होटलों को बम की धमकी भरा ईमेल मिला है।
- धमकी से डरकर होटल प्रशासन ने पुलिस और बम स्कवॉड को सूचना दी।
बेंगलुरु । बेंगलुरु के कई बड़े और आलीशान होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। कुल तीन होटलों को बम की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक सिटी का फाइव स्टार ओटेरा होटल भी शामिल है। बम की ये धमकी बुधवार दोपहर दो बजे ईमेल कर दी गई थी। लेकिन होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह ईमेल चेक किया, जिसके बाद उन्हें इस धमकी के बारे में पता चला। इस धमकी से डरकर होटल प्रशासन ने पुलिस और बम स्कवॉड को सूचना दी। बम स्क्वॉड और पुलिस फिलहाल ओटेरा और अन्य होटलों में है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली सहित देश के कई अन्य हिस्सों में स्कूल से लेकर होटल और सरकारी मंत्रालयों की इमारतों तक में बम रखे होने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। कुछ समय से लगातार दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में स्कूल, अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे। साथ ही दिल्ली, मुंबई, गोवा, नागपुर और कोलकाता के हवाई अड्डों के विभिन्न सरकारी भवनों को विदेशी से धमकी भरे मेल किए गए।