एक यात्रा का समापन ग्वालियर, दूसरी का भोपाल में होगा 17 को समापन
भोपाल। हिंदू समाज के महापुरुषों, वीर पुरुषों और महान शासकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर योद्धाओं के सामथ्र्य, वीरता और पराक्रम को याद करने, आज के युवाओं को उन्हें बताने के लिए बजरंग दल दो शौर्य जागरण यात्रा निकाल रहा है। पहली शौर्य जागरण यात्रा शुक्रवार 8 सितंबर को बैतूल जिले में मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई से प्रारंभ हो चुकी है। दूसरी यात्रा आज 9 सितंबर को मुरैना जिले में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल की जन्मभूमि से शुरू होने जा रही है। मुरैना से शुरू होने वाली यात्रा का समापन 14 सितंबर को ग्वालियर में झांसी की रानी की समाधि स्थल के पास होगा।
वहीं मुलताई से निकली यात्रा का समापन 17 सितंबर को राजधानी भोपाल के मां कफ्र्यू वाली माता मंदिर में होगा। शुक्रवार को विश्व संवाद केंद्र में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि हिंदुओं, देश, धर्म पर आने वाले संकट का सामना करने के लिए बजरंग दल कार्य कर रहा है। लव जिहाद से हिंदू बहन-बेटियों को बचाने के लिए भी बजरंग दल कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आज के हिंदू युवाओं को उनके पूर्वजों, हिंदू शासकों, महान योद्धाओं के पराकम, वीरता की याद दिलाने के लिए बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकाल रहा है।
2504 किमी की यात्रा में 39 सभाएं होंगी
बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि दोनों यात्राएं कुल 2504 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। मुलताई से शुरू हुई यात्रा को सुशील सुडेले और प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने रवाना किया है। मुरैना से निकलने वाली यात्रा को नीरज दौनेरिया राष्ट्रीय संयोजग बजरंग दल रवाना करेंगे। ग्वालियर में 14 सितंबर को संपन्न होने वाली यात्रा के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी और 17 सितंबर को भोपाल में संपन्न होने वाले यात्रा कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन शामिल होंगे। मुरैना से शुरू होने वाली यात्रा में 18 सभाएं और मुतलाई से शुरू होने वाली यात्रा में कुल 21 सभाएं होंगी। इस तरह कुल 39 सभाएं होंगी।
इन जिलों से निकलेगी यात्रा
यह यात्राएं मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल जिलों से निकलेगी।
Bajrang Dal is carrying out Shaurya Jagran Yatra of two and a half thousand kilometers