भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद 29 फरवरी को वर्चुअली प्रदेश के करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने जा रहे हैं। इससे पहले 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा क्षेत्र की प्रबंध समितियों के साथ बैठक करने के साथ आमसभा करेंगे और प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी रविवार 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह जी 25 को प्रात: 11:00 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री जी दोपहर तीन बजे खजुराहो में आमसभा और लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।