- केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ना सिर्फ हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी।
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को झटके पर झटके लग रहे हैं। पिछले 48 घंटे में केजरीवाल को पांच बड़े झटके लगे हैं। हालांकि, आप का कहना है कि वो चुनौतियों से निपटेंगे और जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आएंगे। बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को वैध ठहराया तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ना सिर्फ हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी, बल्कि आम चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए जल्द रिहाई की मांग भी की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। हालांकि, बेंच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सवाल उठ रहा है कि क्या पांच झटकों के बाद केजरीवाल को अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी? दिल्ली हाईकोर्ट से झटके के बाद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आस है। SC में गिरफ्तारी और रिमांड वाली अर्जी पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज की, गिरफ्तारी को सही ठहराया
हाई कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल पूरी साजिश (दिल्ली शराब घोटाला) में लिप्त थे और उन्होंने घूस भी मांगी थी। हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी में कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन भी नहीं हुआ है और ना ही उनकी गिरफ्तारी किसी तरह से अवैध है। हाई कोर्ट का कहना था कि छह महीने की अवधि में नौ समन तामील हुए, उसके बाद भी वो जांच में शामिल नहीं हुए। याचिकाकर्ता के आचरण के कारण गिरफ्तारी जरूरी हो गई थी। एजेंसी के पास जांच में शामिल करने के लिए अदालत से रिमांड के जरिए उनकी हिरासत मांगने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।