खाद्य एवं औषधि प्रशासन निरीक्षक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
भोपाल। मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एमपी ईओडब्ल्यू) ने सागर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में पदस्थ निरीक्षक के ठिकानों पर अल सुबह एक साथ छापा मारा है। छापे की कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत जांच में सही मिलने के बाद की गई है। छापे की कार्रवाई के लिए ईओडब्लयू ने कोर्ट से अनुमति लेकर छापा मारा है। अभी तक की जांच में निरीक्षक वे वेतन से प्राप्त संपत्ति करीब 600 गुना अधिक है। 80 लाख का तीन मंजिला मकान मिला है, इतने ही लागत के जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं।
छापे की कार्रवाई जबलपुर ईओडब्यू विंग कर रही है। ईओडब्ल्यू की टीम सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर में एक साथ छापे की कार्रवाई कर रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे मूलत: नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। वर्षों तक जबलपुर में पदस्थ रहे हैं और कुछ वर्षों से सागर में पदस्थ हैं। टीम तीनों स्थानों पर छापे की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम को आय से 600 गुना अधिक संपत्ति मिलने की सूचना है। अभी टीम दस्तावेज़ों को खंगाल रही है।
शुगर मिल में 90 लाख से अधिक का निवेश
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक, खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दुबे के पास जबलपुर में 90 लाख का आलीशान तीन मंजिला मकान है। शुगर मिल में 90 लाख के निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। शताब्दीपुरम में 2400 वर्गफीट का 65 लाख कीमत का प्लाट मिला है। इसके साथ ही टीम को नरसिंहपुर में दो प्लॉट, एक बैंक लॉकर की जानकारी भी मिली। निरीक्षक अमरीश दुबे के जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में कई संपत्तियां होने का खुलासा हुआ है।
वहीं निरीक्षक के घर पर आलीशान सुख-सुविधाओं का साजो-सामान भी मिला है। गौरतलब है कि खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दुबे की 2008 में नियुक्ति हुई थी। उसके बाद 2011 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी।
600 times more property of Inspector of Food and Drug Department found.