Home » ममता बनर्जी की एक बार फिर फिसली जुबान, बोली- जब चाँद पर पहुंची इंदिरा गाँधी तो…

ममता बनर्जी की एक बार फिर फिसली जुबान, बोली- जब चाँद पर पहुंची इंदिरा गाँधी तो…

भारत एक तरफ तो चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद दुनियाभर में इतिहास रच चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अंतरिक्ष ज्ञान को सुनकर हर कोई अपना माथा पकड़ रहा है। उनके ज्ञान को सुनकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

सीएम ममता बनर्जी हाल ही में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस की सालगिरह के अवसर पर ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर ज्ञान बघेरते हुए उन्होंने कहा जब इंदिरा गांधी चंद्रमा पर पहुंचीं तो उन्होंने राकेश (शर्मा) से पूछा कि वहां से हिंदुस्तान कैसा दिखता है, उन्होंने जवाब दिया ‘सारे जहां से अच्छा।

वहीँ इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को चंद्रयान -3 मिशन की सफलता पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने ‘राकेश रोशन’ से पूछा था कि ‘चंद्रमा’ से धरती कैसा दिखता है। ममता के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रयाएं दे रहे है।

chandryaancm mamta benerjeemamta benerjeesocial media viral newsviral newsWest Bengal

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd