Home » वॉइस ऑफ सीनियर्स-6: आनंदम में फिर सधेंगे वरिष्ठ नागरिकों के सुर, 1 से 10 फरवरी तक चालू रहेगी निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया..

वॉइस ऑफ सीनियर्स-6: आनंदम में फिर सधेंगे वरिष्ठ नागरिकों के सुर, 1 से 10 फरवरी तक चालू रहेगी निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया..

वरिष्ठ नागरिकों की गायन प्रतियोगिता के छठे संस्करण, वॉइस ऑफ सीनियर्स-6 का आयोजन करने जा रहा है।
आनन्दम सीनियर सिटीज़न सेंटर (आनन्दम) वरिष्ठ नागरिकों की गायन प्रतियोगिता के छठे संस्करण, वॉइस ऑफ सीनियर्स-6 का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 1 फरवरी 2024 से हो रही है, जबकि इसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी तय की गई है। पूरी तरह निःशुल्क इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व योग्य प्रतिभागी https://forms.gle/UL6JpipXU1Tnp1Eu8 लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में अपने हुनर से सुरों का समां बाँधने वाले प्रथम विजेता को 51000 रुपए तथा द्वितीय विजेता को 21000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनिल भट्ट ने बताया, “रजिस्ट्रेशन के पश्चात ऑडिशन 12 से 14 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित होंगे, जबकि सेमी फाइनल 16 फरवरी और फाइनल 18 फरवरी 2024 को होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आनंदम कार्यालय, ए 15, स्लाईस 5, स्कीम 78, विजय नगर से भी कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप पर भी रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 7000149044 पर कराया जा सकता है। किसी अन्य जानकारी हेतु फोन नंबर 94253 34807 पर अनिल भट्ट और 9826010110 पर मैनेजर अरुण सिंह से संपर्क किया जा सकता है।”

60 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिस्पर्धी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें सिर्फ हिंदी फिल्मों के गानों को ही मान्यता दी जाएगी। विशेष बात यह है कि गायन के दौरान प्रतिभागियों को करियोके की अनुमति नहीं होगी। वहीं प्रतियोगिता को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रोफेशनल गायक एवं संगीत शिक्षकों को प्रतियोगिता से अलग रखा गया है।
देश के किसी भी कोने से प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें और देशभर में अपनी आवाज का जादू फैलाने का अवसर हाथ से न जाने दें।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd