- सभी बाधाएं दूर करने के लिए 31.86 करोड़ रुपए की राशि प्रारंभिक तौर पर हुई स्वीकृत
इंदौर-नेमावर रोड पर हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। हर दिन जाम की समस्या के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण और राहगीर परेशान होते हैं। लेकिन मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रयासों से अब नेमावर रोड़ की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। एनएच 47 नेमावर रोड़ पर बढ़ते हादसों और जाम का मुद्दा मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा पीएमओ कार्यालय तक पहुंचाया गया है। यूनिवर्सिटी के इस प्रयास के बाद अब रोड़ चौड़ीकरण की तैयारी की जा रही है।
देवगुराड़िया से डबल चौकी तक करीब 29 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोर लेन में बदलने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई जा रही है। साथ ही प्रारंभिक तौर पर 31.86 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण, बाधक निर्माण, पेड़, बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर हटाने के आदेश भी दिए गये है। फिलहाल इंदौर-नेमावर रोड पर फोर लेन का ट्रैफिक लोड है, सड़क पर 12 हजार से ज्यादा वाहन हर दिन गुजरते हैं, लेकिन यह सड़क टू लेन होने से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने नेमावर रोड़ के चौड़ीकरण के प्रयासों की सराहना की है। सड़क चौड़ीकरण से राहगीरों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सड़क चौड़ीकरण के लिए लम्बे समय से मालवांचल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सांसद शंकर लालवानी, मंत्री व क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट और नेमावर रोड इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन इंदौर द्वारा भी संयुक्त प्रयास किए जा रहे थे।