- भूजल वैज्ञानिक सुधींद्र मोहन शर्मा युवाओं को समझाया पानी का महत्व
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ल्ड वॅाटर डे पर सेमिनार आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेशनल वॅाटर ड्रिंकिंग वॅाटर सेक्रेटरी पायलट प्रोजेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ़ ड्रिंकिंग वॉटर और सैनिटाइजेशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सुधींद्र मोहन शर्मा उपस्थित थे। देश के जाने माने हाइड्रोलॉजिस्ट सुधींद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पृथ्वी पर 70 प्रतिशत जल है। वहीं मनुष्य के शरीर में भी 70 फीसदी जल है। जल पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन सही प्रबंधन नहीं होने से जल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में खपत ज्यादा है। इंदौर में लगभग 550 एमएलडी पानी बंटता है, जिसमें से 60% व्यर्थ बह जाता है। अत: बढ़ती मांग को देखते हुए आवश्यक है। दूषित जल को उपचारित कर पुनः उपयोग करें। एक परिवार 675 लीटर पानी में से 270 लीटर पानी फ्लश कर देता है। इसके पुन: इस्तेमाल से पानी के लिए इंदौर की नर्मदा पर निर्भरता कम हो जाएगी।