76
- इंग्लैंड ने अनुभवी जेम्स एंडरसन और युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को बाहर कर दिया है। वहीं, उपकप्तान ओली पोप चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
हेडिंग्ले, इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में गुरुवार (छह जुलाई) से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में अभी 0-2 से पीछे चल रही है। अगर वह हेडिंग्ले टेस्ट में हार जाती है या मुकाबला ड्रॉ होता है तो एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगा। उसने पिछली बार अपनी मेजबानी में सीरीज को जीता था। ऐसे में इंग्लैंड को एशेज वापस हासिल करने के लिए किसी भी हाल में तीनों टेस्ट जीतने होंगे। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं। उसने अनुभवी जेम्स एंडरसन और युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को बाहर कर दिया है। वहीं, उपकप्तान ओली पोप चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। क्रिस वोक्स और मार्क वुड के साथ मोईन अली की टीम में वापसी हुई है। एंडरसन पिछले दो टेस्ट मैच में तीन विकेट ही ले पाए। 40 वर्षीय यह गेंदबाज इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि इसमें उम्र का कोई लेनादेना नहीं है।
हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।
सीरीज में पहली बार खेलेंगे वुड और वोक्स
इंग्लैंड के लिए अब तक 28 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 90 विकेट झटके हैं। वह पिछली बार इंग्लैंड के लिए दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। वहीं, 34 साल के क्रिस वोक्स एक साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। वह पिछली बार मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरे थे। वोक्स ने 45 टेस्ट में 130 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक की मदद से 1675 रन भी बनाए हैं।
तीसरे क्रम पर कौन खेलेगा?
ओली पोप चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब सवाल उठता है कि उपकप्तान की जगह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कौन करेगा? इंग्लैंड ने किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को भी टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि हैरी ब्रुक तीसरे क्रम पर उतरेंगे। मोईन अली और क्रिस वोक्स निचले क्रम को मजबूत करेंगे। मार्क वुड और स्टुअर्ट ब्रॉड भी कुछ अच्छे रन बना सकते हैं।