161
- इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत के दो दिग्गज शटलर्स ने दमदार प्रदर्शन किया।
- पीवी सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स में जबकि एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में जीत से शुरुआत की।
नई दिल्ली, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में स्थानीय दावेदार ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की।पिछले दो टूर्नामेंट्स के पहले दौर से बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने इंडोनेशिया की विरोधी खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-19 21-15 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ पिछले तीन मैच में यह पहली जीत है। उन्हें इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ इसी साल मैड्रिड मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसकी सिंधु के खिलाफ ग्रिगोरिया ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-7 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुछ अच्छे प्वॉइंट्स जुटाए और ग्रिगोरिया की लगातार तीन गलतियों से ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली और फिर गेम जीतने में सफल रहीं। दूसरे गेम में सिंधु बेहतर लय में नजर आईं। ग्रिगोरिया ने भी काफी गलतियां भी की जिसका फायदा उठाकर सिंधू गेम और मैच जीतने में सफल रहीं। सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ 10 मैच में यह आठवीं जीत है, जबकि उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु की आगे की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अगले दौर में उन्हें तीसरी वरीय ताइ जू यिंग से भिड़ना है। ताइवान की खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ पिछले लगातार आठ मुकाबले जीते हैं और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 18-5 है। फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय भी जापान के केंटा निशिमोटो को 50 मिनट में सीधे गेम में 21-16 21-14 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले सातवें वरीय भारतीय प्रणय अगले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे। त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की वुमेंस डबल्स जोड़ी हालांकि पहले दौर में रिंग इवानागा और केई नाकानिशी की जापान की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।