Home » सौरव गांगुली ने सरफराज का किया समर्थन, बोले- उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलना चाहिए

सौरव गांगुली ने सरफराज का किया समर्थन, बोले- उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलना चाहिए

  • गांगुली ने सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स में क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में करीब से देखा है और वह इस धारणा से खुश नहीं हैं कि सरफराज तेज गेंदबाजी नहीं खेल सकते।
    लंदन,
    वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम एलान हो चुका है। रणजी क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले सरफराज खान को एकबार फिर मौका नहीं मिला। इसकी कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना भी की है। कुछ क्रिकेटर्स ने तो यह तक कह दिया कि टेस्ट क्रिकेट में जगह पाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की तरह रणजी नहीं बल्कि आईपीएल में अच्छे सीजन की जरूरत होती है। हालांकि, गांगुली ने इस धारणा से असहमत हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरफराज का समर्थन भी किया है। गांगुली ने कहा है कि सरफराज जैसे धुरंधर बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए, भले ही वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। सरफराज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे थे। इस टीम के डायरेक्टर गांगुली ही हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यशस्वी जयसवाल ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी में बहुत सारे रन बनाए हैं, इसीलिए वह टीम में हैं। गांगुली ने कहा- सरफराज खान पर क्या बीत रही होगी, मैं उसे महसूस कर सकता हूं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने का मौका मिलना चाहिए। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पिछले तीन वर्षों में खूब रन बनाए हैं। मैं अभिमन्यु ईश्वरन के लिए भी यही बात कहना चाहूंगा कि उन्होंने पिछले पांच से छह वर्षों में बहुत सारे रन बनाए हैं। मुझे आश्चर्य है कि दोनों को मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें भविष्य में मौका मिलना चाहिए। यशस्वी जायसवाल एक अच्छा चयन हैं। गांगुली ने सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स में क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में करीब से देखा है और वह इस धारणा से खुश नहीं हैं कि सरफराज तेज गेंदबाजी नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा- अगर आपने सरफराज को तेज गेंदबाजी के खिलाफ खेलते हुए नहीं देखा है तो आपको कैसे पता? अगर उन्हें दिक्कत होती तो वह भारत के हर मैदान में इतने रन नहीं बनाते। मेरा निजी तौर पर मानना है कि उन्हें तेज गेंदबाजी के खिलाफ कोई दिक्कत नहीं है और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। सरफराज खान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और साल 2020 से निरंतर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2022-23 के सीजन में सरफराज ने छह मैच में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल थे। वहीं, 2021-22 के सीजन के छह मैच में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। 2019-20 के सीजन में मुंबई के लिए सरफराज ने छह मैच में 154.66 की शानदार औसत से 928 रन बनाए जिसमें तीन शतक थे। इसका मतलब है कि सरफराज ने कुल 10 शतक लगाए हैं। तीन घरेलू सीजन में उनके नाम 2466 रन हैं, जो शानदार रिकॉर्ड है। पिछले तीन सीजन में उनके अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं हैं जिसने ऐसा कुछ कारनामा किया हो।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd