Home » सिकंदर रजा ने विव रिचर्ड्स का 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

सिकंदर रजा ने विव रिचर्ड्स का 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

  • पहले मैच में जहां सीन विलियम्स ने 70 गेंदों पर जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका।
    नई दिल्ली,
    जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबलों में मेजबान टीम धमाल मचा रही है। पहले मैच में जहां सीन विलियम्स ने 70 गेंदों पर जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। वहीं दो दिन बाद उनका यह रिकॉर्ड हरफनमौला सिकंदर रजा ने धवस्त कर दिया। 20 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में रजा ने 54 गेंदों पर सेंचुरी ठोक यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ रजा ने गेंदबाजी में 4 विकेट भी चटकाए थे। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 36 साल पुराने विव रिजर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा उम्र में वनडे क्रिकेट में शतक और 4 विकेट लेने का। 36 साल से इस रिकॉर्ड पर वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिजर्ड्स राज कर रहे थे। उन्होंने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा 35 साल और 11 दिन की उम्र किया था। वहीं अब सिकंदर रजा ने 36 साल बाद यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रजा यह रिकॉर्ड 37 साल 57 दिन की उम्र में तोड़ा।
    वनडे क्रिकेट के एक मैच में शतक और 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ी-
    37 साल 57 दिन – सिकंदर रज़ा बनाम नीदरलैंड्स, 2023
    35 साल 11 दिन – विव रिचर्ड्स बनाम न्यूजीलैंड, 1987
    34साल 267 दिन – मोहम्मद हफीज बनाम श्रीलंका, 2015
    34 साल 147d – तिलकरत्ने दिलशान बनाम जिम्बाब्वे, 2011
    33 साल 193 दिन – सनथ जयसूर्या बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003
    इस मैच में नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 316 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन जिम्बाब्वे ने यह स्कोर मात्र 40.5 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली जिम्बाब्वे चौथी टीम बन गई है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd