Home » रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा ने एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  • देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
    नई दिल्ली,
    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में शानदार टच में नजर आए। हालांकि, वे नाथन लियोन की एक गेंद को स्वीप करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित ने 43 रनों की पारी खेली। इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में एमएस धोनी बाहर हो गए हैं। रोहित ने पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को काफी पहले पीछे छोड़ दिया था।
    भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
    34357 रन – सचिन तेंदुलकर
    25380 रन – विराट कोहली*
    24064 रन – राहुल द्रविड़
    18433 रन – सौरव गांगुली
    17115 रन – रोहित शर्मा
    17092 रन – एमएस धोनी
    16892 रन – वीरेंद्र सहवाग

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd