Home » KKR vs RR: राजस्थान ने 9 विकेटों से कोलकाता को दिया मात, जायसवाल-संजू की शानदार पारी

KKR vs RR: राजस्थान ने 9 विकेटों से कोलकाता को दिया मात, जायसवाल-संजू की शानदार पारी

राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए इस मैच में टॉस राजस्थान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाएं। जिसमें सर्वाधिक वेंकटेश अय्यर ने 57 रनों की पारी खेली वहीं राणा ने 22, गुरुबाज ने 18 वहीं रिंकू सिंह ने 16 रनों की पारी खेली है।

इस पारी में युजवेंद्र चहल ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए थे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने महज 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर पा लिया। जिसमें कप्तान ने 48 तो जायसवाल ने 98 रनों की शानदार पारी खेली।

यशस्वी की पारी

150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआती 2 गेंदों पर ही 2 छक्के लगाने के बाद उन्होंने पहले ओवर से 26 रन बटोरे। दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 13 ही गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

यह IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। राहुल ने 2018 और कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

दोनों टीम की इस सीजन में स्थिति

दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें से कोलकाता को 5 में जीत और 6 में हार मिली है। जबकि राजस्थान को 5 में जीत और 6 में हार मिली है।

राजस्थान में 2, कोलकाता में एक बदलाव
राजस्थान ने अपनी टीम में ओबेड मैकॉय की जगह ट्रेंट बोल्ट और मुरुगन अश्विन की जगह केएम आसिफ को शामिल किया है। वहीं कोलकाता ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है, तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की जगह अनुकूल रॉय की वापसी हुई है।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर्स : , सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd