भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट खिताब हार गई है। यह हार टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है। इसके साथ ही टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। स्लो ओवर रेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना लगाया है। वहीं टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पर भी अंपायर के फैसले को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए फाइन किया गया है।
भारत ने 5 तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 कम ओवर फेकें
टेस्ट मैच का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला गया। जहां भारत ने 5तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 कम ओवर फेकें। जिसके चलते भारतीय टीम पर 100 प्रतिशत तो ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
गिल ने अंपायर के फैसला का विरोध में सोशल मीडिया में डाला पोस्ट
ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। यानी उन पर कुल 115 प्रतिशत का जुर्माना लगा। इसका कारण यह है कि भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में गिल कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे और आऊट हो गए। वहीं इसका विरोध करने के लिए गिल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। और एक पोस्ट डाल दिया।
भारत की हुई थी करारी हार
फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया। 444 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई बैटर 50+ का स्कोर नहीं कर सका। विराट कोहली (49 रन) टॉप स्कोरर रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन पर ऑल आउट हुई थी