Home » CSK vs LSG: चेन्नई ने दिया 218 का लक्ष्य, गायकवाड ने खेली ताबड़तोड 57 रनों की पारी

CSK vs LSG: चेन्नई ने दिया 218 का लक्ष्य, गायकवाड ने खेली ताबड़तोड 57 रनों की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग-16 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। चेन्नई पहले बल्लेबाजे करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 217 रन बनाए, जिसमें गायकवाड ने 31 गेदों ताबडतोड 57 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान धोनी ने 2 गेदों मेंं 2 छक्के मारकर 3 गेंद में कैच थमा बैठे। इनके अलावा कॉन्वे ने 47 , शिवम दुबे और रायडु ने 27-27 रनों की पारी खेली। लखनऊ के ओर से मार्क वुड व रवि बिश्नोई ने 3-3 तो आवेश खान को 1 विकेट मिला।

पहला मैच हारने के बाद चेन्नई जीत का खाता खोलने उतर रही है, जबकि सीजन की पहली जीत के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद होंगे।

लखनऊ ने किया प्लेइंग 11 में 1 बदलाव
लखनऊ ने जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है, जबकि धोनी की चेन्नई बिना बदलाव के उतरी है।

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम,कर्ण शर्मा, प्रेरक मांकड।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd