वेलेंसिया-भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब मंगलवार को यहां जर्मनी के खिलाफ 2-3 की हार से उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए पहले हाफ में अभिषेक नौवें मिनट और शमशेर सिंह 14वें मिनट ने गोल दागे ।
जर्मनी ने हालांकि दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए माल्टे हेलविग 28वें मिनट में क्रिस्टोफर रुहर 50वें मिनट और गोंजालो पेइलाट 51वें मिनट के गोल से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत को स्पेन के खिलाफ 0-1 और बेल्जियम के खिलाफ 2-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में अभिषेक और शमशेर के गोल से 2-0 की बढ़त बनाई।
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हेलविग ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में गोल दागकर भारत की बढ़त को मध्यांतर तक 2-1 किया। आखरी क्वार्टर में जर्मनी ने पेनॉल्टी स्ट्रोक पर रुहर के गोल से बराबरी हासिल की और फिर अगले ही मिनट में पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर लिया । भारत अपना अगला मैच बुधवार को यानी आज फ्रांस से खेलेगा।