Home » ‘आदिपुरुष’ पर अब अयोध्या में बवाल, श्रीराम सेना ने थियेटर से दर्शकों को निकाला

‘आदिपुरुष’ पर अब अयोध्या में बवाल, श्रीराम सेना ने थियेटर से दर्शकों को निकाला

  • फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादो में आ गई.
  • फिल्म पर वाराणसी से लेकर हरिद्वार तक पहले ही बवाल मचा हुआ था.
  • श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी फिल्म के खिलाफ गुस्सा देखा गया.
  • श्रीराम सेना ने एक थियेटर से दर्शकों को बाहर निकालते हुए फिल्म को बंद करा दिया.
    अयोध्या,
    पांच सौ करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन की आग अब श्रीराम की नगरी अयोध्या तक पहुंच गई है. यहां एकमात्र थियेटर में लगी फिल्म आदिपुरुष को भी हिंदू संगठनों ने बंद करा दिया है. श्रीराम सेना ने सोमवार को फिल्म का विरोध करते हुए अयोध्या के थियेटर में प्रसारण बंद करा दिया. संगठन के कार्यकर्ता जब थियेटर पहुंचे, उस समय आखिरी शो (नाइट शो) चल रहा था. झंडे लहराते हुए सिनेमाघर में घुसे श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और पुलिस की मौजूदगी में फिल्म का प्रसारण बंद करा दिया. फिल्म बंद कराने पहुंचे श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिने सिंह ने कहा,’गलत फिल्म बनाई गई है. हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे अयोध्या के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. अयोध्या में आदिपुरुष किसी भी कीमत पर नहीं चलेगी.’
    वाराणसी से हरिद्वार तक विरोध
    फिल्म आदिपुरुष का वाराणसी से हरिद्वार तक जमकर विरोध हो रहा है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा था कि आदिपुरुष के डायलॉग्स का लेखन जिस प्रकार से हुआ, वह संतों को पच नहीं रहा है. मनोज वास्तव में मुंतशिर ही था, जिसने शुक्ला बनने की कोशिश की. सनातन धर्म में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करना अक्षम अपराध है. उधर, वाराणसी में तमाम प्रदर्शनकारियों ने आदिपुरुष के खिलाफ मल्टीप्लेक्स पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़े गए थे. हनुमान ध्वज भी फहराया गया था और प्रदर्शनकारियों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी.
    हरिद्वार में भी आदिपुरुष को लेकर संत समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. हरिद्वार के साधु-संतों ने फिल्म को हिंदू धर्म के खिलाफ एक षड्यंत्र बताते हुए लोगों से इस फिल्म को ना देखने की अपील की थी. साधु संतों ने कहा था कि इस फिल्म पर सरकार को तत्काल बैन लगाना चाहिए. फिल्म के विरोध में हरिद्वार का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, शंकराचार्य परिषद, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा और बड़ा अखाड़ा फिल्म का खुलकर विरोध कर रहे हैं.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd