Home » कलश यात्रा के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत, कई गंभीर, त्रिशूल में हाई-वोल्टेज तार सटने से हादसा

कलश यात्रा के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत, कई गंभीर, त्रिशूल में हाई-वोल्टेज तार सटने से हादसा

  • शेखपुरा में कलश यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु कंरट की चपेट में आ गए।
  • जिले के रसलपुर गांव में 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी।
  • हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से रथ पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।
    शेखपुरा ।
    बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार की सुबह कलश यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में सोमवार की सुबह यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा का रथ उच्च क्षमता के विद्युत तार के संपर्क में आ गया। विद्युत तार के संपर्क में आने से 8 लोगों को करंट लग गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पांच से छह लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यज्ञ का आयोजन था। इसी को लेकर 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा का भ्रमण गांव भर में होना था। इसी दौरान खेत से रथ और कलश यात्रा को निकालने की व्यवस्था थी। इसी में उच्च क्षमता का एक विद्युत तार नीचे लटका हुआ था। रथ के ऊपर लगा त्रिशूल उसके संपर्क में आ गया और रथ पर सवार लोग करंट की चपेट में आ गए। इसमें 30 वर्षीय भोले शंकर, 26 वर्षीय वीरू कुमार और 25 वर्षीय राजू कुमार बुरी तरह झुलस गए। पुलिस और प्रशासन के सहयोग के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पहले सभी को शेखपुरा के एक निजी क्लिनिक में जहां सभी को गंभीर अवस्था में देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में पूर्व सूचना होने की वजह से घायलों के उपचार को लेकर चिकित्सकों ने पहले से तैयारी कर ली थी। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd