Home » ठाणे में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी व्यक्ति का अपहरण, कुख्यात अपराधी निकला अपहरणकर्ता

ठाणे में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी व्यक्ति का अपहरण, कुख्यात अपराधी निकला अपहरणकर्ता

घटना का मुख्य आरोपी यासीन शाहनवाज चिखलेकर एक कुख्यात अपराधी है।
मुंबई,
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हिस्ट्रीशीटर और उसके कुछ साथियों ने मिलकर एक 41 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का अपहरण कर लिया। भूमि विवाद को लेकर आदिवासी व्यक्ति को धमकाया भी गया और उसे एक बंगले में बंधक बानकर उसपर हमला भी किया।

कुख्यात अपराधी है आरोपी

यह घटना गुरुवार और शुक्रवाक की दरमियानी रात को घटी। पडघा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी तालुका के उदीदपाड़ा गांव के संतोष देव बाबर ने शिकायत दर्ज कराई। इस घटना का मुख्य आरोपी यासीन शाहनवाज चिखलेकर एक कुख्यात अपराधी है। उसे 2014 में दो साल के लिए ठाणे, पालघर, रायगढ़, मुंबई और नासिक से निर्वासित कर दिया गया था। उसके साथ उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 143, 323, 504, 506 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd