Home » राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 76वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनके जीवन के प्रेरणादायक विचार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 76वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनके जीवन के प्रेरणादायक विचार

देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 76वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप मनाते हुए बापू को याद किया जाता है। जिसमें देश के बङे नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। 30 जनवरी सन् 1948 को नाथूराम गोडसे ने गाँधी जी को गोली मार दी थी।

महात्मा गांधी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम मे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र देश बनाने के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीकों को अपनाया था। देश के लिए काम करते हुए वह देश को अलविदा कह गए थे। महात्मा गांधी के व्यक्तित्व ने दुनिया के लोगों पर एक ऐसी विचारधारा कायम की जिसने पूरे समाज मे बदलाव लाया। उनके चरित्र पर महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने टिपण्णी करते हुए कहा था, ‘भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर यकीन करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा इंसान कभी धरती पर आया था’। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था।

बापू के प्रेरणादायक आदर्श

 महात्मा गांधी के कुछ प्रेरणादायक आदर्श जिन्हें ग्रहन कर आप अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने मे सक्षम होंगे…

1. गौरव लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।

2. क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।

3. पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आपसे लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे 

4. जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो,
वह खुद में लेकर आओ।

5. हमें इस तरह जीना चाहिए, जैसे हम कल ही मरने वाले हैं,
हमें इस तरह सीखना चाहिए, जैसे हम वर्षों जीवित रहने वाले हैं।

76TH Death Anniversarymahatma gandhi

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd