चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पश्चिमी रेलवे का कहना है कि 15 जून तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।
चक्रवात के पहले महसूस हुए भूकंप के झटके
अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय के बीच बुधवार शाम कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की 3.5 रिक्टर तीव्रता मापी गई। गौरतलब है कि तूफान 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके चलते बुधवार को गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।
15 जून को बंद रहेेगा द्वारकाधीश मंदिर
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने देवभूमि में द्वारकाधीश मंदिर का दौरा किया। तूफान के मद्देनजर 15 जून को मंदिर बंद रहेगा।
रक्षामंत्री ने की तीनों सेनाओं के साथ समीक्षा बैठक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवात आने के पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ एक समीक्षा बैठक ली इसके बाद ट्विट करके बातते हुए कहा कि
तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की।
चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
94