Home » रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शाहरुख सैफी, 3 लोगों को जिंदा जलाने का है आरोप

रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शाहरुख सैफी, 3 लोगों को जिंदा जलाने का है आरोप

  • केरल ट्रेन कांड के आरोपी को रत्नागिरि से हिरासत में लिया गया है.
  • ट्रेन में हुई लड़ाई के दौरान दूसरे शख्स को आग लगाने का आरोप है.
    मुंबई.
    केरल की एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर 3 लोगों को मारने के बाद फरार चल रहे आरोपी शाहरुख सैफी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार किया. सैफी पर आरोप है कि जब अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस पर रविवार, 2 अप्रैल को रात करीब 9:45 बजे कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तब उसने कोई ज्वलनशील तरल डालकर अपने सह-यात्रियों को आग लगा दिया. इस घटना में एक साल का बच्चा और एक महिला सहित तीन लोग कोझिकोड के एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मृत पाए गए, जबकि आठ अन्य यात्री घायल हुए थे.
    अपनी चोट का इलाज कराने रत्नागिरी अस्पताल पहुंचा था सैफी
    शाहरुख सैफी की लोकेशन कल रत्नागिरी में ट्रेस हुई थी. अपने सिर की चोटों के इलाज के लिए रत्नागिरी सिविल अस्पताल आया था. ये चोट उसे केरल में ट्रेन से नीचे उतरते समय गिरने के कारण लगी थी. हालांकि, वह इलाज पूरा कराए बिना अस्पताल से भाग गया. इसके बाद, पुलिस ने रत्नागिरी इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और शाहरुख सैफी का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल वह रेलवे सुरक्षा बल (RPF), रत्नागिरी की हिरासत में है और उससे पूछताछ शुरू होनी बाकी है. केरल पुलिस भी रत्नागिरी पहुंच चुकी है.
    नोएडा का रहने वाला है आरोपी सैफी
    इससे पहले रेलवे पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब पौने 10 बजे जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार कर कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तो एक व्यक्ति ने ट्रेन में साथ सफर कर रहे लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा दी, जिससे नौ लोग झुलस गए. बाद में इस आरोपी की पहचान नोएडा के रहने वाले शाहरुख सैफी के रूप में हुई.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd