181
- बस में सवार 25 लोग की आग में झुलस कर मौत हो गई और कई लोग घायल
बुलढाणा (महाराष्ट्र) : घटना समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे की है, जहाँ बस में सवार 25 लोग की आग में झुलस कर मौत हो गई और कई लोग घायल । सूत्रों का कहना है की बस में करीब 32 लोग सवार थे, लोगो का कहना है की बस में अचानक आग लगी और यात्रियों को निकलने का मौका ना मिलने पर आग में झुलस कर 25 लोगो की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत ही बुलढाणा सिविल अस्पताल में ले जाया गया और इलाज सुरु किया गया। सूत्रों के अनुसार से ये बस नागपुर से पुणे की ओर जा रही थी। सूत्रों के अनुसार घटना का मुख्या कारण का अभी तक नहीं पता नहीं चल पाया है। बस के मालिक वीरेंदर डरना का यह कहना है की “उन्होंने ये बस 2020 में ली थी, बस चालक दानिष अनुभवी था । उनका यह भी कहना है की बस में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण बस में आग लग गई।” बुलढाणा पुलिस स्टेशन के SP सुनील कडसणी का यह कहना है की ” बस में करीब 35 लोग सवार थे, ड्राइवर भी बच गया और ड्राइवर का कहना है की चक्का के फटने के कारण बस पलट गई और आग लग गई और उसके कुछ देर में बस के डीज़ल टैंक में भी आग लग गई, जिससे आग और तेज़ हो गई” SP सुनील कडसणी का यह भी कहना है की मरने वालो में से 3 बच्चे भी थे और हादसे की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। हाईवे सिक्योरिटी पुलिस, SP यशवंत सोलंकी का कहना है की राहगीरों ने हाईवे सिक्योरिटी पुलिस को हादसे की सुचना दी, पुलिस की बचाओ टीम और अग्नि शामक दल लगभग 20 मिनट में घटना स्थल पे पहुंच गई और बचाओ का काम सुरु कर दिया । SP यशवंत सोलंकी का ये भी कहना है की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने फंसे हुए यात्रियों को आग की लपटों से बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, यह हादसा बहुत ही विनाशकारी था। बुलढाणा जिला के कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड का ये कहना है की “शवों की पहचान की जा रही है. डी.एन.ए पहचान के बाद हम शव परिजनों को सौंप देंगे” बुलढाणा में हुए बस हादसे पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर का उपयोग कर अपना दुःख जताया ,और मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की, वहीं घायल लोगो के लिए पचास हज़ार की अनुग्रह राशि की घोषणा की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा जिले में हुए भीषण हादसे पर अपना गहरा दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये मामले के गंभीरता से जाँच करने की आदेश दिया । महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुःख व्यक्त किया और उन्होंने ये भी कहा की “राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी। हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के माध्यम से अपना दुःख के व्यक्त किया और लिखा की ” दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”