अमेरिका में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा का हमला जारी है। भाजपा ने राहुल गांधी को नफरत का सौदागर करार दिया है। भाजपा ने कहा कि झूठ और नफरत फैलाने में राहुल गांधी को महारत हासिल है।
भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं वो भारत का अपमान करते हैं और झूठ फैलाते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल जब भी कहीं जाते हैं तो कहते हैं कि वो मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं, लेकिन असलियत में वो नफरत का बाजार खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के विकास के खिलाफ राहुल को नफरत का बाजार बंद करना चाहिए। वहीं राहुल ने कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि उनका फोन टैप किया जाता था। इसका जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को केवल झूठ बोलना ही आता है। उन्होंने राहुल गांधी को नफरत का सौदागर करार दिया। दरअसल राहुल ने कैलिफोर्निया में अपने भाषण में कहा था कि भारत में कई दफा सरकार ने उनका फोन टैप तक किया था। लेकिन उनको इस बात की भनक लग गई थी। उन्होंने कहा कि टैपिंग का पता लगने के बाद एक बार उन्होंने चुटकी लेते हुए फोन में कहा था ‘हैलो मिस्टर मोदी’। इसके बाद भाजपा राहुल पर भड़क गई है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी मोदी सरकार के विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल के नफरत के बाजार को जीडीपी के आंकड़े खत्म करने का काम कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसके बावजूद राहुल जब भी विदेश जाते हैं। भारत का अपमान करना ही उनका लक्ष्य होता है।
राहुल गांधी द्वारा भारत के जीडीपी अनुमान को लेकर दिए गए पिछले बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया का ब्राइट स्पॉट बनी हुई है। दुनिया के बड़े देशों के मुकाबले भारत में मुद्रास्फीति दर भी कम है लेकिन राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था और जीडीपी को लेकर क्या कहा था। उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान भारत की विकास गाथा और अर्थव्यवस्था को लेकर कई उपलब्धियों का हवाला देते हुए और यूपीए सरकार के कार्यकाल से इसकी तुलना करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी को भारत के विकास से जुड़े रिपोर्टर को भी खुले मन से पढ़ने की हिदायत दी। प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके प्रधानमंत्री होने की सच्चाई को राहुल गांधी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नफरत के कारण वो इस तरह की बातें बोलते रहते हैं।
195