Home » प्रधानमंत्री मोदी को मिला ग्रीस का सबसे बड़ा सम्मान, पीएम ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी को मिला ग्रीस का सबसे बड़ा सम्मान, पीएम ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे के पर ग्रीस पहुंचे। जहां उन्हें ग्रीस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने PM मोदी को सेरिमोनियल वेलकम दिया। उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 40 सालों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है। इसके बावजूद हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई है। हमारे बीच जियोपॉलिटिकल मुद्दों को लेकर तालमेल है। चाहे वो इंडो-पैसिफिक हो या भूमध्य सागर हो। हमने तय किया है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत के लिए प्लेटफॉर्म होना चाहिए। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे।

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर पीएम ने कहा- चंद्रयान की सफलता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की है। इससे सभी वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी। आपने मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर का सम्मान दिया। मैं 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से ये सम्मान स्वीकार करता हूँ।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा मैं हेलेनिक Republic के लोगों और राष्ट्रपति जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि आज उन्होंने मुझे “Grand Cross of the Order of Honour” से सम्मानित किया। 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैंने यह पुरस्कार स्वीकार किया और अपना आभार व्यक्त किया।

greeceNarendra Modipm honouredpm modiprime minister modi

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd