116
- निर्माणाधीन इमारत की दो मंजिल ढह जाने से कम से कम तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दो मंजिल ढह जाने से कम से कम तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर बचाव अभियान जारी है। पुलिस और अग्निशमन सेवा के अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम लगभग चार बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली की कि दक्षिणपुरी में डीडीए पार्क के जे-ब्लॉक में एक इमारत की दो मंजिल ढह गईं। उन्होंने बताया कि कम से कम तीन लोग मलबे में दब गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन सेवा और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर पानी के पांच टैंकर हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवाकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का ‘लिंटल’ खिसक गया, जिसके बाद इमारत का एक हिस्सा ढह गया। गर्ग ने बताया कि मलबे में चार से पांच लोग दबे हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और बचाव अभियान जारी है।